बीपीएन इंटरनेशनल एकेडमी में पढ़ने वाली 5 वर्ष की मासूम के साथ ड्राइवर उमाकांत यादव करता था अश्लील हरकतें
नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी(बाराबंकी)
बाराबंकी। जिले की बहु चर्चित रामनगर तहसील स्थित महादेवा ऑडिटोरियम के बगल बीपीएन इंटरनेशनल एकेडमी में पढ़ने वाली 5 वर्षीय मासूम के साथ स्कूल बस ड्राइवर उमाकांत यादव द्वारा आए दिन अश्लील हरकतें की जा रही थी आज सुबह पूरा मामला प्रकाश में आया है जब बच्ची ने जब ड्राइवर अंकल के साथ स्कूल जाने से मना किया तो परिजन भी हैरान रह गए,काफी पूंछने पर मासूम ने बताया कि उसके साथ आए दिन ड्राइवर अंकल उसके गुप्तांग के साथ अश्लील हरकतें करते हैं जिसकी वजह से मासूम बच्ची काफी डरी व घबराई हुई थी जानकारी मिलते ही परिजनों ने बच्ची को लेकर बीपीएन इंटरनेशनल एकेडमी के प्रिंसिपल से मिले और पूरी जानकारी दी, उसके बाद थाने में आरोपी ड्राइवर उमाकांत यादव के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएन इंटरनेशनल एकेडमी का प्रशासन लगातार ड्राइवर को हटाने की बात कह कर उसको बचाने का प्रयास कर रहे हैं यहाँ बीते दो दिन पूर्व एक तरफ विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ जो विधेयक पास हुआ है उसके बावजूद भी अगर किसी मासूम के साथ कोई ऐसा घिनौना कृत्य करें तो , उसको क्यो बक्शा जाए? बाबजूद इसके अकेडमी प्रशासन उसको बचाने में अग्रसर है। फिलहाल बात मीडिया में आने के बाद काफी फैल चुकी है।
आपको बता दे बोधायन दास द्वारा संचालित बीपीएन इंटरनेशनल अकैडमी कोई पहली बार सुर्खियों में नहीं आया है इससे पूर्व में भी एक बच्चे की फीस न भरने से एग्जाम में बैठने की बजाय अकेडमी के प्रशासन ने बाहर बैठा दिया था जिसके चलते मीडिया ने मामले को सुर्खियों में लिया और उसके बाद प्रिंसिपल द्वारा माफी भी मांगी गई महज कुछ ही समय नहीं बीत, कि आज इस एकेडमी के ड्राइवर द्वारा ऐसा घिनौना कृत्य एक नाबालिक मासूम के साथ किया गया खबर चलते ही मौके पर सीओ सहित रामनगर कोतवाल व चौकी प्रभारी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद हैं जांच की जा रही है ।पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जानकारी दी बताया कि उक्त ड्राइवर उमाकांत यादव जांच में दोषी पाया गया है जिस पर पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों का भी गठन कर दिया गया है।