Naradsamvad

बाराबंकी रिजर्व पुलिस लाइन्स में सेवानिवृत्त होने वाले 10 पुलिसकर्मियों की ससम्मान एस पी ने की विदाई 

 

  बाराबंकी।जनपद बाराबंकी में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से 10 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी स्थित सभागार में विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हुए निरीक्षक ना0पु0 राकेश कुमार सिंह, निरीक्षक ना0पु0 हरी प्रसाद, उ0नि0 ना0पु0 अशोक कुमार, उ0नि0 ना0पु0 रामपाल सिंह परिहार, 5. उ0नि0 ना0पु0 कृष्ण कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 (ना0पु0 अवधेश कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 ना0पु0 राम देव प्रसाद, उ0नि0 (ना0पु0) अवधेश कुमार पाण्डेय मुख्य आरक्षी चालक हनुमान दास यादव, 10. फायर मैन (चालक) परशुराम निषाद को फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त विदाई कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दक्षिणी डॉ अखिलेश नारायण सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

873578
Total Visitors
error: Content is protected !!