Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
डॉ. जितेंद्र सिंह यादव ने केक काटकर मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन श्रावण मास मेले की तैयारियों का निरीक्षण: प्रशासनिक अमला सक्रिय, दिए गए तीन दिनों में कार्य पूर्ण करने के निर्देश Punjab CM Beant Singh Assassination Story; Balwant Singh Friend | True Crime | चिट्ठी लिखी-मौत चाहिए, पहले CM फिर PM की: मुख्यमंत्री के चीथड़े उड़ाने वाले को फांसी की सजा, घरवालों ने पैरवी ही नहीं की; सीएम मर्डर पार्ट-3 Shahjahanpur News: कम छात्र नामांकन वाले स्कूलों को समायोजित करने का विरोध Shahjahanpur News: बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए 1 करोड़ 36 लाख का बजट जारी Shahjahanpur News: बीईओ से लेकर संकुल शिक्षक तक बनाएंगे आदर्श विद्यालय, स्कूलों का चिह्नांकन शुरू
[post-views]

राज्य मंत्री ने संचारी रोग अभियान का किया शुभारंभ, जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
बाराबंकी। 01जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम के सफल संचालन एवं जन-जागरूकता हेतु कार्यक्रम का शुभारम्भ जी०आई०सी० आडिटोरियम् में मयंकेश्वर शरण सिंह राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ०प्र० द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा आयोजित जन-जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा उपस्थित आशा बहुओं, संगिनियों, आगनबाडी कार्यकर्ता तथा स्कूली बच्चों को जागरूक करते हुए बताया गया कि इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग नोडल के रूप में तथा नगर विकास, पंचायती राज, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, ग्राम्य विकास, कृषि विकास, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पशु पालन, दिव्यांग कल्याण, सूचना एवं जनसम्पर्क वि भाग सक्रिय सहभागिता करते हैं। संचारी रोगों के प्रसार पर नियंत्रण हेतु घरों के आस-पास तथा कूलर आदि में जलभराव न होने देने, फुल अस्तीन के कपडे पहनने तथा मच्छरदानी का उपयोग करने हेतु उपस्थित बच्चों व आशा बहुओं को जागरूक किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अवधेश कुमार यादव द्वारा बताया गया कि दस्तक अभियान के दौरान दिमागी बुखार एवं अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के सन्देश प्रसारित करने के लिए घर-घर सम्पर्क करने के साथ-साथ आशा, ऑगनबाडी कार्यकत्री 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे अथवा क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्ति पाये जाने पर स्टीकर लगायेंगी तथा क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो, बुखार के रोगी, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगी, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्ति, कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर ब्लाक मुख्यालय पर उपलब्ध कराती है, जिससे जनपद में संक्रामक रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु तत्काल उपचारात्मक एवं निरोधात्मक कार्यवाही सम्पन्न करायी जाती है।
माननीय मंत्री महोदय द्वारा उक्त कार्यक्रम में आये हुए 05 आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड तथा प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 05 क्षयरोग से ग्रसित मरीजों को पोषण पोटली का वितरण भी किया गया।
इस जन-जागरूकता कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह , विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा , डा० बृजेश राठौर, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उ०प्र०, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुदन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पुरुष तथा महिला चिकित्सालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर विकास अधिकारी, डब्लू०एच०ओ०. यूनीसेफ, जिला समन्वयक पाथ संस्था व अन्य अधिकारी / कर्मचारी तथा आशा बहुओं, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्कूली बच्चों, सफाईकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2002445
Total Visitors
error: Content is protected !!