Naradsamvad

बाराबंकी-: अगर भाजपा प्रियंका पर खेले दांव तो “संजीवनी बूंटी”की तरह काम आ सकती हैं- प्रियंका सिंह रावत…..

आर वी मिश्रा(प्रधान-संवादक)
नारद संवाद न्यूज़-एजेंसी

सामाजिक महिला नेताओ में प्रियंका सिंह रावत का अलग व्यवहार-जनता की मांग फिर प्रियंका एक बार……

बाराबंकी की ये महिला नेता, BJP के लिए एक संजबनी बूटी है। यूपी की राजधानी के समीप बाला शहर बाराबंकी आज कल इन दिनों सोशल मीडिया पर बाखूबी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल लोक सभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में BJP द्वारा वर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार घोषित किया गया। कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू ही किया था कि अचानक सांसद उपेंद्र रावत का एक MMS वीडियो शोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो ने इतनी किरकिरी कर दी कि आखिरकार सांसद उपेंद्र ने वीडियो जारी कर वायरल वीडियो में दिखाए गए क्लिप का खण्डन किया, साथ ही निर्दोष साबित होने तक चुनाव न लड़ने भी ऐलान कर दिया,वीडियो वायरल होने के बाद एजेन्सी भी सक्रिय हुई चूंकि सांसद ने ये दावा किया कि ,ये वीडियो फेक है जिसको किसी आई फेक अप्प के माध्यम से बनाया है। आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर नजर रखते हुए विपक्ष (इंडिया आलंयन्स)के उम्मीदवार तनुज पुनिया की जन सभाएँ जोरों पर हैं तो वही बीजेपी के किसी भी उम्मीदवार का अभी तय न होना कहीं न कहीं सवालिया निशान सा बनता नजर आ रहा है। ऐसे में बीजेपी की तेज तर्रार एवं पूर्व सांसद /प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत आये दिन क्षेत्र में जनता के बीच जाकर पार्टी के लिए वोट करने की अपील कर रही हैं ,साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी जनता के बीच पहुँचा रही हैं। आप को बताते पार्टी ने प्रियंका पर जब जब भरोसा जताया तो प्रियंका ने भी अटल नीति पर चलकर भरोसा जीता और पार्टी को जीत दिलाई। बीते निकाय चुनाव के दौरान पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत बुंदेलखंड की प्रभारी बनाई थी जिसमे बीजेपी ने भारी-बहुमत से विजय पाई,और साथ ही प्रियंका की मेहनत रंग लाई थी। बीजेपी की ये महिला लेडी इन दिनों बाराबंकी की जनता के दिलों पर राज कर रही है ऐसे में अगर इस बार भी बीजेपी को अगर अपनी सीट बचानी है तो प्रियंका सिंह रावत संजीवनी बूटी की तरह बीजेपी के लिए शाबित होती दिख रही है। फिलहाल मार्केट की ताजी-तरीन और गर्म चर्चाओं के मुताबिक वर्तमान सांसद की कार्यशैली से जनता संतुष्ट नही है। साथ विडियो वायरल होने के बाद अब जनता भी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत को नाकार रही है। इस लिए पार्टी के लिए प्रियंका पर दांव खेलना गलत नही होगा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

425248
Total Visitors
error: Content is protected !!