Saturday, April 27, 2024
HomeLatest Newsराष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम निदेशक ने सी एच सी बड़ागांव का किया निरीक्षण...

राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम निदेशक ने सी एच सी बड़ागांव का किया निरीक्षण ,बिना यूनिफार्म ट्रेनिंग ले रहे सभी छात्रों को किया अनुपस्थित

 

रिपोर्ट:अब्दुल मोमिन नारद संवाद न्यूज

मसौली बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम निदेशक डा0 रतन पाल सिंह सुमन ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर और दवा स्टॉक देखा। निरीक्षण में फार्मेसिस्ट की ट्रेनिंग ले रहे छात्र छात्राओं को अनुपस्थित कर दिया।निदेशक ने इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, मेडिकल स्टोर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। इसमें सीएचसी पर सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध मिलीं। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजीव कुमार को निर्देश दिया कि बाहर की दवा नहीं लिखी जानी चाहिए। निदेशक ने कहा कि यदि कोई दवा सीएचसी पर उपलब्ध नहीं है तो उसे जिला मुख्यालय से मंगवा लिया जाए। जितने भी मरीज सीएचसी पर इलाज कराने आ रहे हैं, यदि उनका आयुष्मान कार्ड बना है तो उनका इलाज उसी कैटेगरी में किया जाए। लेबर रूम सी एच सी परिसर की साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान फार्मेसिस्ट की ट्रेनिंग ले रहे छात्र छात्राए बिना यूनिफार्म मे होने पर नाराजगी जताते हुए सभी को अनुपस्थित कर दिया।

इस मौक़े पर डा0 वी के मौर्य, डा0 हारून रशीद अतीक डा0 प्रीति वर्मा फार्मेसिस्ट आर पी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े