Thursday, May 2, 2024
Homeसूरतगंजचंद्रसिहाली में बाबा लोधेश्वर महादेव कोल्ड स्टोरेज का भाजपा नेताओं ने फीता...

चंद्रसिहाली में बाबा लोधेश्वर महादेव कोल्ड स्टोरेज का भाजपा नेताओं ने फीता काटकर किया शुभारंभ

 

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
बाराबंकी।कृषि क्षेत्र में कोल्ड स्टोर का बड़ा महत्व है जब किसानों की फसल का भंडारण सही समय पर हो जाता है तो उन्हें इसका उचित मूल्य भी मिल जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण और सूरतगंज के व्यवसाई विवेक कुमार निगम व नितिन गुप्ता ने क्षेत्र के किसानों की सुविधा के मद्देनजर रामनगर तहसील क्षेत्र के सूरतगंज ब्लॉक की सीमा पर स्थित चन्द्रसिहाली गांव इलाके में बाबा लोधेश्वर महादेव कोल्ड स्टोरेज एंड एलाइड इंडस्टरीज प्राइवेट लिमिटेड के एक संस्थान का निर्माण किया जिसमें किसानों के आलू का आसानी से भंडारण किया जा सके,जो क्षेत्रीय व आस पास के किसानों के लिए बहुत ही लाभ दायक साबित होगा। कोल्ड स्टोरेज का शुक्रवार को शुभारंभ करने पहुंचे राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री अर्चना मिश्रा, बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत,बाराबंकी जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य, एमएलसी अवनीश सिंह पटेल, रामनगर पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, बाराबंकी एमएलसी अंगद सिंह, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत जिनका भाजपा पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्र के सैकड़ो किसानों को भी आमंत्रित किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई और किसानों में एक खुशी की लहर देखने को मिली। इस दौरान राज्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा यह बाबा लोधेश्वर महादेव कोल्ड स्टोर क्षेत्रीय किसानों के लिए वरदान साबित होगा।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े