Wednesday, May 8, 2024
HomeLatest Newsभगवान श्री राम की निकाली गई बारात भक्तों ने पुष्प वर्षा कर...

भगवान श्री राम की निकाली गई बारात भक्तों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

रिपोर्ट/अब्दुल मोमिन नारद संवाद न्यूज

मसौली बाराबंकी । ग्राम पंचायत बड़ागांव मे चल रही रामलीला मे धनुष भंग के बाद शुक्रवार को राम बारात निकाली गयी जो अपने निर्धारित मार्गो से गुजरी राम बारात का भक्तो ने पुष्पवर्षा का स्वागत करते हुए आरती उतारी गयी तथा जगह जगह कलेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।रामलीला मैदान से भगवान श्रीराम की बारात का शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष देवदत्त यादव, बब्लू वर्मा, श्यामचरण गुप्ता, कल्लू यादव, सुरज यादव, सुबोध श्रीवास्तव, मन मोहन सैनी, सुरजन सिंह ने राम लक्ष्मण और माता सीता की आरती उतार कर किया। बगघी मे सवार राम लक्ष्मण एव सीता की बारात रामलीला मैदान से मोहल्ला पूर्ब टोला, बड़ी चौक, मढीटोला, हरिजन बस्ती, आईमाहार, नालीपार, मँझपटिया होती हुई अपने गंतव्य स्थान पर संपन्न हुई। रास्ते में लोगों ने बारात का जगह जगह स्वागत किया।महिलाओं ने अपने घरों के सामने भगवान स्वरूपों की आरती उतारी। इससे पूर्व गुरुवार की रात कलाकारों ने धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया था।इस मौक़े पर रामू वर्मा, कन्हैयालाल जयसवाल, राजू जयसवाल, मायाराम यादव, अवधराम गुप्ता, लल्लू यादव, राम सरन जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े