Naradsamvad

[post-views]

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज करने के जिला अधिकारी ने दिए निर्देश

 

 

 

एसडीएम अनुराग सिंह ने बाढ़ क्षेत्र के तपेसिपाह,सिसौन्डा,सुंदरनगर,कोडरी,ललपुरवा,हेतमापुर व सरसंडा में सघन भ्रमण कर हालात का जायजा लिया

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल/सतीश कुमार

रामनगर बाराबंकी। ज़िलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा है कि हालाँकि स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन बचाव एवं राहत कार्य में और तेजी लाई जाए।आगे उन्होंने कहा कि नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। बचाव एवं राहत कार्यों से जुड़े सभी सम्बंधित अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है, तथा वर्षा जनित समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए हैं। बाढ़ प्रभावितों को निर्धारित आर्थिक सहायता के लिए औपचारिकताओं को पूर्ण कर सहायता राशि उनके बैंक खातों में दिलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। साफ़ सफ़ाई, फागिंग, दवा छिड़काव आदि के कार्य सुनिश्चित किए जा रहे हैं।उप ज़िलाधिकारी, रामनगर अनुराग सिंह ने बताया कि आज तहसील रामनगर अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर रहा किंतु कोई अप्रिय स्थिति नहीं है। उपजिलाधिकारी रामनगर द्वारा तपेसिपाह,सिसौन्डा,सुंदरनगर,कोडरी,ललपुरवा,हेतमापुर व सरसंडा में सघन भ्रमण कर हालात का जायजा लिया गया तथा मौके पर बाढ़ पीड़ितों से संवाद किया गया।आगामी तीव्र वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत पानी से घिरे मजरों में राशन किट वितरित की गई।इसके अतिरिक्त बाढ़ क्षेत्र में मेडिकल व पशुचिकित्सा शिविर पूर्ववत संचालित रहे। कुल 45 परिवारों को आपदा राहत सामग्री वितरित की गई जिसमें 10 kg आटा,10 kg चावल,10 kg आलू,1 लीटर खाद्य तेल,1kg नमक,1 पैकेट सब्ज़ी मसाला,मिर्च,पानी का जरीकेन, व तिरपाल सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि आज 60 लोगों का मेडिकल चेकअप कर दवा दी गई। उप ज़िलाधिकारी, सिरौली गौसपुर ने बताया कि सरयू का जलस्तर में बढ़ा है लेकिन अभी खतरे के निशान से नीचे है और आबादी क्षेत्र प्रभावित नहीं है। ग्रामों में आवागमन भी सामान्य है। उप ज़िलाधिकारी, राम सनेहीघाट ने बताया कि उनके क्षेत्र में भी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है लेकिन अभी पानी खतरे के निशान से नीचे है।आबादी क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है और स्थिति सामान्य है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1605209
Total Visitors
error: Content is protected !!