Naradsamvad

[post-views]

रामनगर फतेहपुर मार्ग के रेलवे पुल का सांसद ने किया निरीक्षण,

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर, बाराबंकी।सांसद तनुज पुनिया ने बृहस्पतिवार को रामनगर–फतेहपुर मार्ग स्थित रेलवे ओवरब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुल के दोनों ओर लगाए गए हाइट गेज के कारण गन्ना किसानों और व्यापारियों को हो रही समस्याओं को गंभीरता से लिया और मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों से वार्ता की।उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व इसी रेलवे पुल से एक लोडेड डंपर अनियंत्रित होकर नीचे रेलवे लाइन पर गिर गया था। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद रेलवे विभाग ने पुल के किनारों पर सुरक्षा कारणों से टीन का डिवाइडर बनाकर जाल लगाकर सड़क का मरम्मतीकरण करवाया और इस मार्ग पर भारी वाहनों की रोकथाम के लिए  पुल के दोनों ओर हाइट गेज लगाकर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया। इसके चलते गन्ना लदे ट्रकों और अन्य भारी वाहनों की आवाजाही रुक गई, जिससे क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।निरीक्षण के दौरान सांसद तनुज पुनिया ने ओवरब्रिज की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और रेलवे अधिकारियों से पुल के चौड़ीकरण, मजबूत सुरक्षा व्यवस्था तथा किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक समाधान निकालने की मांग की। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाना चाहिए, ताकि उनकी उपज समय पर चीनी मिलों तक पहुंच सके और आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।सांसद ने भरोसा दिलाया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों से भी वार्ता कर ठोस समाधान की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ पांडेय, रामकुमार लोधी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

460882
Total Visitors
error: Content is protected !!