Naradsamvad

[post-views]

रमज़ान से पहले बरेली को मिली नई उमराह सेवा

रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री 

बरेली। शहर में उममा हज उमराह टूर एंड ट्रेवल्स का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, धर्मप्रेमी लोग एवं उलेमा की मौजूदगी रही। कार्यक्रम के दौरान संस्था के उद्देश्यों और आगामी योजनाओं की जानकारी दी गई।

शुभारंभ अवसर पर संस्था के प्रतिनिधि जुबैर बेग एवं मौलाना तौसीफ रज़ा ने बताया कि रमज़ान के पाक महीने को ध्यान में रखते हुए टूर एंड ट्रेवल्स की ओर से एक विशेष, किफायती उमराह पैकेज शुरू किया गया है। इस पैकेज में यात्रियों के लिए आरामदायक ठहराव, बेहतर परिवहन व्यवस्था और अनुभवी मार्गदर्शकों की सेवाएं शामिल हैं, ताकि जायरीन पूरी तसल्ली और सुकून के साथ अल्लाह के घर की ज़ियारत कर सकें।

उन्होंने जानकारी दी कि बरेली में शुरू हुई इस सेवा के लिए रमज़ान उमराह पैकेज की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है। सीमित सीटों के कारण इच्छुक यात्री शीघ्र पंजीकरण करा सकते हैं। अन्य जानकारी एवं बुकिंग के लिए जायरीन मोबाइल नंबर +91 70888 34625 पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय ग्राम सनऊआ, सी.बी.गंज, बरेली शरीफ में स्थित है।

कार्यक्रम में दामाद-ए-क़ैद-ए-मिल्लत सलमान हसन (सलमान मियां), राशिद मरकज़ी साहब, उस्मान साहब सहित अन्य उलेमा-ए-किराम एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अंत में दुआ के साथ शुभारंभ समारोह का समापन किया गया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

373772
Total Visitors
error: Content is protected !!