Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
महादेवा महोत्सव में अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता व विराट कवि सम्मेलन का आज महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक पंडाल में भोजपुरी प्रसिद्ध कलाकार समर सिंह व शिल्पी राज की जोड़ी मचाएगी धमाल महादेवा में गूंजा भव्य जवाबी कीर्तन, सचदेवा शरारती और नीलम विश्वकर्मा की जुगलबंदी ने बांधा समा महादेवा महोत्सव में ‘गंगा अवतरण’ कथक नृत्य की भव्य प्रस्तुति ग्राम अमोली कीरतपुर तेलवारी बॉर्डर पर मानक के विपरीत किया जा रहा मिट्टी का खनन, सड़क मार्गों पर फर्राटा भर रहे ओवरलोडेड डंपर बनी दर्घटना की आशंका महादेवा महोत्सव के प्रथम दिवस पर भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति से गूंजा श्री लोधेश्वर धाम
[post-views]

The Mahant of Hanumangarhi told Raju Das nonsense | हनुमानगढी के महंत ने राजू दास को बताया बकवास: कहा- ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई, मुलायम से बेहतर नेता कोई नहीं – Sant Kabir Nagar News

[ad_1]

हनुमानगढी के महंत ने राजू दास को बकवास बताया।

अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और हनुमानगढी के महंत ज्ञानदास ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अयोध्या के महंत

.

महंत ज्ञानदास ने कहा कि राजू दास की भाषा साधु के अनुरूप नहीं है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे अयोध्या जाकर राजू दास को तलब करेंगे। मुलायम सिंह यादव की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में उनसे बेहतर कोई नेता नहीं हुआ और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।

यह विवाद प्रयागराज में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान द्वारा स्थापित मूर्ति पर महंत राजू दास की टिप्पणी से शुरू हुआ। गंगासागर से लौटते समय खलीलाबाद शहर डीघा बाईपास हनुमानगढ़ पहुंचे महंत ज्ञानदास का समाजवादी पार्टी के नेता और मेंहदावल के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जयराम पांडेय ने स्वागत किया। इस दौरान महंत ने पांडेय के क्षेत्र में जनहित के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की।

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

241483
Total Visitors
error: Content is protected !!