प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देशभर के करीब 50 हजार गांवों के 58 लाख लोगों को डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ललितपुर के कल्याण सिंह सभागार में किया गया, जहां
.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रम एवं सेवा योजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा कि यह प्रमाण-पत्र लोगों को उनकी संपत्ति का कानूनी मालिकाना हक प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इस दस्तावेज के माध्यम से लोग स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, अब कोई भी दबंग व्यक्ति उनकी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं कर सकेगा।
सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने प्रधानमंत्री की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना ‘हर व्यक्ति का अपना घर’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने किया।