Naradsamvad

[post-views]

The son was roaming around with a gun in his father’s name | पिता के नाम की बंदूक लेकर घूम रहा था बेटा: 10 साल से नहीं कराया रिन्यूअल, दोनों पर केस दर्ज – Fatehpur News



वाहन चेकिंग के दौरान पिता की लाइसेंसी बंदूक के साथ पकड़ कर जेल भेजा।

फतेहपुर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को उसके पिता के नाम की लाइसेंसी डीबीबीएल बंदूक के साथ पकड़ा है। जाफरगंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी मोहनलाल पासवान का 30 वर्षीय बेटा अजय पासवान कार में पिता की बंदूक लेकर बिंदकी की ओर जा रहा था

.

जांच में पता चला कि बंदूक का रिन्यूअल पिछले 10 वर्षों से नहीं कराया गया था। पुलिस ने बंदूक नंबर 3182 Y-92 और 6 कारतूस जब्त कर लिए हैं। उपनिरीक्षक राज बहादुर यादव के अनुसार, नियम है कि जिस व्यक्ति के नाम लाइसेंस होता है, उसके साथ न होने पर बंदूक रखने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाती है।

पुलिस ने पिता-पुत्र दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पिता पर लापरवाही बरतने का आरोप है, जबकि बेटे अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह घटना अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का उदाहरण है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1236144
Total Visitors
error: Content is protected !!