Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
पिता और दादी से मिली प्रेरणा, लोगों के मन की डाक्टरी कर रहे डॉ. शेषांक गंगवार डॉ. जितेंद्र सिंह यादव ने केक काटकर मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन श्रावण मास मेले की तैयारियों का निरीक्षण: प्रशासनिक अमला सक्रिय, दिए गए तीन दिनों में कार्य पूर्ण करने के निर्देश Punjab CM Beant Singh Assassination Story; Balwant Singh Friend | True Crime | चिट्ठी लिखी-मौत चाहिए, पहले CM फिर PM की: मुख्यमंत्री के चीथड़े उड़ाने वाले को फांसी की सजा, घरवालों ने पैरवी ही नहीं की; सीएम मर्डर पार्ट-3 Shahjahanpur News: कम छात्र नामांकन वाले स्कूलों को समायोजित करने का विरोध Shahjahanpur News: बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए 1 करोड़ 36 लाख का बजट जारी
[post-views]

NDRF became helpful to the devotees in Maha Kumbh | महाकुंभ में NDRF श्रद्धालुओं की बनी मददगार: स्नान के बाद दो लोगों की बिगड़ी तबीयत, वाटर एंबुलेंस से उपलब्ध कराया इलाज


प्रयागराज23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु अपनी आस्था की डुबकी लगाने संगम पहुंचते हैं। एनडीआरएफ की टीम इसको लेकर तैयार है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीमें पूरे महाकुंभ के जलक्षेत्र और स्नान घाटों पर दिन-रात तैनात हैं। आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करना एनडीआरएफ की प्राथमिकता है।

आज टिकरमाफी घाट पर कौशांबी से आईं महिला श्रद्धालु अर्चना देवी (32) और अरैल घाट पर भोपाल से आए श्रद्धालु राहुल नागर (36) गंगा जी में स्नान करने के तुरंत बाद हाइपोथर्मिया के लक्षणों से परेशान हो गए। इस स्थिति में, एनडीआरएफ टीम ने अपनी सजगता और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया।

अरैल घाट पर भोपाल से आए श्रद्धालु राहुल नागर गंगा जी में स्नान करने के तुरंत बाद हाइपोथर्मिया के लक्षणों से परेशान हो गए। इसके बाद उनका इलाज कराया गया।

अरैल घाट पर भोपाल से आए श्रद्धालु राहुल नागर गंगा जी में स्नान करने के तुरंत बाद हाइपोथर्मिया के लक्षणों से परेशान हो गए। इसके बाद उनका इलाज कराया गया।

इलाज से मिला दोनों श्रद्धालुओं को राहत मिली मौके पर मौजूद एनडीआरएफ के डॉक्टरों और नर्सिंग सहायकों ने बिना समय गंवाए पीड़ितों को आवश्यक इलाज उपलब्ध कराया। उनकी त्वरित और कुशल चिकित्सा सहायता से दोनों श्रद्धालुओं को राहत मिली। इसके बाद, उन्नत चिकित्सा सुविधा के लिए पीड़ितों को एनडीआरएफ की वॉटर एम्बुलेंस के माध्यम से सुरक्षित रूप से भेजा गया।

एनडीआरएफ सुरक्षा का एक भरोसेमंद आधार महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में एनडीआरएफ की सतर्कता, सेवा और समर्पण श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा का एक भरोसेमंद आधार है। वॉटर एंबुलेंस सेवा और बचावकर्मियों की सक्रियता एनडीआरएफ के आदर्श वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” को दर्शाता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2008887
Total Visitors
error: Content is protected !!