शाहजहांपुर में तैनात एक मुस्लिम कांस्टेबल द्वारा लखनऊ की एक नर्स से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी कांस्टेबल बादशाह खान ने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान हिंदू के रूप में बताकर पीड़िता से संपर्क किया और उससे 50 लाख रुपये हड़प लिए।
.
शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया
पीड़िता ने लखनऊ के थाने में दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि आरोपी ने न केवल उससे झूठी पहचान बनाकर पैसे लिए, बल्कि बाद में उसे जान से मारने की धमकी भी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया और आरोपी कांस्टेबल का पुतला फूंका।
हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष राजेश अवस्थी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में संगठन के पदाधिकारियों ने आरोपी कांस्टेबल को तत्काल निलंबित करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस घटना को लव जिहाद का मामला बताते हुए कहा कि धार्मिक पहचान छिपाकर महिलाओं को धोखा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।