पीलीभीत के थाना करेली क्षेत्र के गांव तुरकिया विलासपुर में खेत में पानी चलाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हरजिंदर सिंह और परगट सिंह ने अपने पड़ोसी हरदेव सिंह के दलित मजदूर सोनपाल पर तलवार से हमला कर दिया।
.
घटना दोपहर करीब दो बजे की है, जब हरजिंदर और परगट सिंह के खेत का पानी हरदेव सिंह के खेत में आ रहा था। दलित मजदूर सोनपाल ने जब इसकी शिकायत की, तो दोनों आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर उसका भाई कुलवंत सिंह बचाने आया, तो उस पर भी तलवार से वार किया गया।
महिलाओं पर कटार से हमला
मामले की जानकारी मिलते ही जब हरदेव सिंह मौके पर पहुंचे, तो आरोपी परगट सिंह, हरजिंदर सिंह के साथ राज कौर और अन्य महिलाएं भी बांका, कांटा और कटार लेकर हमलावर हो गईं। पुलिस को सूचना मिलते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
एसओ सिद्धार्थ उपाध्याय ने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हरदेव सिंह का कहना है कि पहले भी कई बार इन लोगों के खेत का पानी आने से उनकी फसल खराब हो चुकी है और जानवरों को खेत में घुसाकर फसल नष्ट की गई है।