Naradsamvad

[post-views]

Fight over watering the field | खेत में पानी लगाने को लेकर पीलीभीत में मारपीट: दबंगों ने दलित मजदूर और मालिक पर तलवार से किया हमला – Pilibhit News



पीलीभीत के थाना करेली क्षेत्र के गांव तुरकिया विलासपुर में खेत में पानी चलाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हरजिंदर सिंह और परगट सिंह ने अपने पड़ोसी हरदेव सिंह के दलित मजदूर सोनपाल पर तलवार से हमला कर दिया।

.

घटना दोपहर करीब दो बजे की है, जब हरजिंदर और परगट सिंह के खेत का पानी हरदेव सिंह के खेत में आ रहा था। दलित मजदूर सोनपाल ने जब इसकी शिकायत की, तो दोनों आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर उसका भाई कुलवंत सिंह बचाने आया, तो उस पर भी तलवार से वार किया गया।

महिलाओं पर कटार से हमला

मामले की जानकारी मिलते ही जब हरदेव सिंह मौके पर पहुंचे, तो आरोपी परगट सिंह, हरजिंदर सिंह के साथ राज कौर और अन्य महिलाएं भी बांका, कांटा और कटार लेकर हमलावर हो गईं। पुलिस को सूचना मिलते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

एसओ सिद्धार्थ उपाध्याय ने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हरदेव सिंह का कहना है कि पहले भी कई बार इन लोगों के खेत का पानी आने से उनकी फसल खराब हो चुकी है और जानवरों को खेत में घुसाकर फसल नष्ट की गई है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1235999
Total Visitors
error: Content is protected !!