गाजीपुर पहुंचे यूपी के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा नेताओं के महाकुंभ में घोटाले के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहाकि हम व्यवस्था और सुरक्षा देख रहे है, उनको घोटाला दिख रहा है। मंत्री ओपी राजभर ने भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर के बयान पर भी
.
मंत्री ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के महाकुंभ के बजाय हरिद्वार में स्नान के सवाल पर कहा उनका मामला अलग है,हम लोगों का मामला अलग है। हम 9 फरवरी को पूरे पंचायती राज विभाग के साथ महाकुम्भ में जाएंगे। अब कोई न नहाए तो हम जबरदस्ती पकड़ कर तो ले नही जाएंगे। इस दौरान ओपी राजभर ने कहा कुछ मुसलमान वक्फ बोर्ड की जमीनों में फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।
मंत्री ओमप्रकाश राजभर स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। गाजीपुर ऑडिटोरियम में स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम हुआ। आरजीएसए अभियान के तहत जिले में 25 हजार स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर मंत्री राजभर ने कहा स्वामित्व कार्ड से लोगों को सुविधाएं होंगी, और राजस्व सम्बन्धी विवादों में कमी आएगी।