Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

We are looking at law and order and security…they are seeing a scam | हम व्यवस्था और सुरक्षा देख रहे हैं…उनको घोटाला दिख रहा: सपा नेताओं के महाकुंभ में घोटाले के आरोपों पर ओपी राजभर का पलटवार – Ghazipur News


गाजीपुर पहुंचे यूपी के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा नेताओं के महाकुंभ में घोटाले के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहाकि हम व्यवस्था और सुरक्षा देख रहे है, उनको घोटाला दिख रहा है। मंत्री ओपी राजभर ने भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर के बयान पर भी

.

मंत्री ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के महाकुंभ के बजाय हरिद्वार में स्नान के सवाल पर कहा उनका मामला अलग है,हम लोगों का मामला अलग है। हम 9 फरवरी को पूरे पंचायती राज विभाग के साथ महाकुम्भ में जाएंगे। अब कोई न नहाए तो हम जबरदस्ती पकड़ कर तो ले नही जाएंगे। इस दौरान ओपी राजभर ने कहा कुछ मुसलमान वक्फ बोर्ड की जमीनों में फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।

मंत्री ओमप्रकाश राजभर स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। गाजीपुर ऑडिटोरियम में स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम हुआ। आरजीएसए अभियान के तहत जिले में 25 हजार स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर मंत्री राजभर ने कहा स्वामित्व कार्ड से लोगों को सुविधाएं होंगी, और राजस्व सम्बन्धी विवादों में कमी आएगी।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251300
Total Visitors
error: Content is protected !!