चित्रकूट में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर विवादास्पद बयानों से सुर्खियां बटोर ली हैं। मानिकपुर विधानसभा के कबरा पुरवा में प्रजापति समाज की रैली को संबोधित करते हुए राजभर ने गौशालाओं में गायों की मौत के गंभीर मुद्दे को हल्के में लेते हु
.
उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार में अब सड़कों पर गायें नहीं दिखेंगी। मीडिया पर निशाना साधा। प्रयागराज कुंभ मेले पर टिप्पणी करते हुए राजभर ने कहा कि हर सरकार को कुंभ कराना पड़ता है। लेकिन भाजपा सरकार में आयोजन बेहतर होता है। उन्होंने सपा सरकार के दौरान हुई दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए वर्तमान व्यवस्था की सराहना की।
कबरा पुरवा में प्रजापति समाज की रैली एकत्रित लोग।
संजय निषाद की नाराजगी पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए राजभर ने कहा कि जिसका पेट भरा होगा वह चुप रहेगा, भूखा व्यक्ति ही सरकार के खिलाफ बोलेगा। उन्होंने कहा कि प्रेस को सरकार की अच्छाइयों पर भी ध्यान देना चाहिए। वहीं अधिकांश लोग इन्हें एक जिम्मेदार नेता के लिए अनुचित मान रहे हैं। विपक्षी दल इन बयानों को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं।