गाजीपुर में दबंगों द्वारा पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जे से परेशान ग्रामीणों ने न्याय की गुहार लगाई है। मुग्लानीचक शहरी के निवासियों ने जिलाधिकारी आवास पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई। पीड़ितों का आरोप है कि कुछ दबंग लोग उनकी सीलिंग पट्टे की जमीन पर जबरन बाउंड
.
पीड़ित संजय, सुनील, रवि प्रकाश आदि के अनुसार, उनके परिवार को मिली पट्टे की जमीन पर वे पीढ़ियों से काबिज और आबाद हैं। लेकिन कुछ दबंग लोगों ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास शुरू कर दिया है। ग्रामीणों की शिकायत पर सदर एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
सदर तहसीलदार राजीव यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ितों ने भूमि की पैमाइश कराकर न्याय की मांग की है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।