Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

The demand for Purvanchal state arose from Kashi | काशी से उठी पूर्वांचल राज्य की मांग: राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी ने BJP पर लगाया आरोप, पदाधिकारियों ने कहा- युवाओं के लिए खोला जाये कारखाना – Varanasi News



काशी में एक बार फिर पूर्वांचल राज घोषित करने की मांग तेज हो गई है। राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. पीके तिवारी ने पृथक पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर आवाज उठाई। उन्होंने कहा वर्तमान में पूर्वांचल श्रम क्षेत्र में लेबर जोन बनकर र

.

पिछली बसपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास हेतु छोटे राज्य के संदर्भ में विधानसभा में प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेज दिया गया। उन्होंने लेकिन भाजपा सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है। डाॅ. तिवारी ने कहा जब तक पृथक पूर्वांचल राज्य का गठन नहीं हो जाता है। तब राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी आंदोलन करती रहेगी।

पूर्वांचल के जिलों में कारखाना और रोजगार का आभाव

उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा मंडल प्रभारी आशा सिंह ने बताया कि यहां का मुख्य व्यवसाय खेती है। इसके अलावा न तो यहाँ कोई कारखाना है न कोई रोजगार। यहां के नौजवान रोजी-रोटी की तलाश में कलकत्ता, मुम्बई, दिल्ली जैसे महानगरों में रोजी-रोटी की तलाश में जाता है। परंतु लॉकडाउन में जो पूर्वांचल के नौजवानों के साथ इन महानगरों में हुआ है। वह किसी छिपी हुई नहीं है। अगर यहां रोजगार होता तो हमारे नौजवान भाइयों को इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।

यह लोग रहे उपस्थित

प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र गिरि ने बताया कि छोटे-छोटे आबादी वाले राज्य हरियाणा, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, झारखण्ड आदि राज्य विकास की ओर अग्रसर है। वहीं, 28 सांसद व 147 विधायक होने के बावजूद पृथक पूर्वांचल राज्य न बनाये जाना पश्चिमी उप्र के नेताओं का साजिश है। इस दाैरान इंदू पांडेय, काशी नाथ यादव, संतोष, कुंवर सिंह, सुनीता देवी, धनंजय कुमार पटेल, मनोज कुमार जायसवाल, सोनी सिंह, अर्चना श्रीवास्तव, रेखा पांडेय, विकास तिवारी, प्रमोद उपाध्याय, बलदाऊ तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251551
Total Visitors
error: Content is protected !!