बलिया में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने नरही थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड के 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सोहांव निवासी संजीव राय के रूप में हुई है, जो समीर राय का पुत्र है।
.
एसटीएफ के निरीक्षक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम बलिया में अपराधियों की धरपकड़ और साक्ष्य संकलन के लिए गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने बैरिया थाना नरही मोड़ से आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सुसंगत धाराओं के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।