शामली में 100 दिवसीय विशेष कार्यशाला शुरू।
शामली में टीबी मुक्त भारत अभियान को नई दिशा देने के लिए आज से 100 दिवसीय विशेष कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। हनुमान धाम में आयोजित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविंद चौहान, स्थानीय विधायक प्रशन चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अ
.
टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर 100 दिवसीय विशेष कार्यशाला का शुभारंभ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरू की गई इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शामली को टीबी मुक्त जिला बनाना है। कार्यक्रम में विधायक प्रशन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में देश विकास की राह पर अग्रसर है, जहां गरीबों के भोजन के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
टीबी मुक्त भारत अभियान में जुटे लोग।
जिलाधिकारी अरविंद चौहान ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से शामली को प्रदेश में अग्रणी स्थान दिलाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने में शामली अहम भूमिका निभाएगा। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को टीबी उन्मूलन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।