Naradsamvad

[post-views]

फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में हर्ष दुबे पांचवी बार बने यूथ ऑफ द ईयर

फर्रुखाबाद – 21 वां फर्रुखाबाद युवा महोत्सव 2025 के सम्मान समारोह में आज समिति सभागार में फर्रुखाबाद की विभिन्न सामाजिक , सांस्कृतिक , एवम् साहित्य क्षेत्रों में विभूतियों का सम्मान किया गया , प्रत्येक वर्ष जन हित ,राष्ट्र हित , शिक्षा हित एवम् स्वास्थ्य हित में कार्य करने वाले महान विभूतियों को समिति सम्मान अलंकृत करती है । इसी श्रंखला में मिस्टर फर्रुखाबाद हर्ष दुबे को लगातार पांच वर्षो से लगे आम जन मानस हित कार्य एवम् सामाजिक रूप से निरंतर सक्रिय होने के उपलक्षय में यूथ ऑफ द ईयर अपने काम किए हुए है । हर्ष दुबे प्रत्येक वर्ष आम जन मानस सेवा हेतु व्यक्तियों को सम्मानित करते चले आ रहे है , जैसे पुलिस सम्मान में खाकी कार्यक्रम , शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक दिवस , न्यायिक सेवा में अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन , स्वास्थ्य सेवा ने चिकित्सक सम्मान आदि सम्मान समारोह इसी प्रकार से गत वर्ष करते रहते है । इन्हीं सब सक्रियता को देखते हुए हर्ष दुबे को लगातार पांच वर्षों से यूथ ऑफ द ईयर मिल रहा है । इसी की खुशी में मिस्टर दुबे के प्रशंसक आदि में खुशी का माहोल है । इस सम्मान कि जानकारी समिति अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा ने दी यह सम्मान सर्व सहमति से प्रदान किया गया । यह बहुत बड़ी बात है कि लगातार पांच वर्षों से इस सम्मान के हकदार हर्ष दुबे है ।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1040905
Total Visitors
error: Content is protected !!