Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा अनुशासन, एकाग्रता और लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिज्ञासा का होना आवश्यक : जिला जज डीएम एसपी ने थाना समाधान दिवस में जनता की सुनी समस्या बाराबंकी में पेट्रोल पंप पर ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ चलाया गया अभियान, दर्जनो बाइक-स्कूटी वाहनो के कटे चालान प्रयागराज न्यूज़: महाकुंभ में कल्पवास कर गंगा स्नान करने आएगी एपल फोन के जनक स्टीब्स की पत्नी… Chandauli police arrested one person with Chinese Manjha | चंदौली पुलिस ने चायनीज मांझा के साथ एक को दबोचा: दो गत्तों से 130 लच्छी चायनिज मांझा बरामद – Chandauli News The prince of Jaunpur built the statue of Ram Mandir | जौनपुर के राजकुमार ने बनाया राम मंदिर का स्टेच्यू: महाकुंभ को लेकर अखाड़ा समिति को भेंट किया, 6 फीट की है ऊंचाई – Jaunpur News
[post-views]

बन्नादेवी थाने में मारपीट प्रकरण : दोनों पक्षों के आठ नामजद समेत 110 पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू


बन्ना देवी थाने में हंगामे के दौरान टूटी शीशा
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ में थाना बन्नादेवी में भाजपा कार्यकर्ता और वाल्मीकि समाज के लोगों के बीच 2 नवंबर को हुए मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक पक्ष से भाजपा नेता संजू बजाज ने छह नामजद समेत 70-80 अज्ञात तो वहीं, दूसरे पक्ष से सुनील कुमार ने दो नामजद समेत 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

नुमाइश मैदान में संजय गुप्ता नाम के एक व्यक्ति की दुकान पर वाल्मीकि समाज के युवक 1 नवंबर देर शाम पटाखे खरीदने गए थे। वहां उनका भाजपा से जुड़े रूपेंद्र राजपूत, नवीन राजपूत आदि से किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया। इसमें दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। वाल्मीकि समाज के युवकों के समर्थन में समाज के कुछ नेता व बजरंग बल के कुछ पदाधिकारी आ पहुंचे। जबकि दूसरे पक्ष से भाजपाइयों के समर्थन में भाजपा के महानगर मंत्री संजू बजाज आ गए। दोनों पक्षों के लोगों के बीच थाना प्रभारी के कक्ष में बातचीत हो रही थी। तभी विवाद बढ़ने पर थाने में ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

मामले में एक पक्ष की ओर से भाजपा नेता संजू बजाज ने संजय गुप्ता, सुनील चौहान, नवीन वाल्मीकि, केशव वाल्मीकि, आनंद, आकाश वाल्मीकि समेत 70-80 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष से सुनील कुमार निवासी सिद्धार्थ नगर, चूहरपुर ने संजू बजाज, नवीन समेत 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी बन्नादेवी पंकज कुमार मिश्रा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1024106
Total Visitors
error: Content is protected !!