Naradsamvad

VIDEO : बाराबंकी में कुश्ती-दंगल का आयोजन, लखनऊ और बनारस के पहलवानों ने भी दिखाए दांव पेंच


बाराबंकी में रविवार को दंगल-अखाड़े का आयोजन हुआ। इसमें खई जिलों से पहुंचे पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेंच दिखाए। रविवार को भैया दूज पर अखाड़े का आयोजन हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के भिखरी खेरा गांव में हुआ। यहां दंगल की परंपरा 45 साल से चली आ रही है। इसमें अयोध्या के पहलवान बादल ने जांघिया दांव से लखनऊ के पंकज को चित करके जीत दर्ज की।

वहीं लखनऊ के राजेश टाइगर ने बनारस के तूफान सिंह को कुश्ती में हराकर जीत दर्ज की। महराजगंज के रामशंकर ने बनारस के जबरा पर अखाड़ा में जीत दर्ज की। बाराबंकी के श्यामू ने राजू पहवलवान को पराजित कर जीत दर्ज की।

विजयी पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गांव के पूर्व प्रधान रामसुफल तिवारी ने 45 साल पहले यह परंपरा शुरूआत की थी। इनके निधन के बाद भी ग्रामीण हर साल दंगल का आयोजन करते हैं।

चेयरमैन हैदरगढ़ आलोक तिवारी ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। इस मौके पर कृष्ण कुमार दीक्षित, प्रधान पवन कुमार शुक्ला, सुरेश तिवारी, रामस्वरूप तिवारी, नरेंद्र टंडन, प्रेम कुमार दीक्षित मौजूद रहे। पप्पू मिश्रा व रामशंकर ने आखाड़े में रेफरी की भूमिका निभाई।



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

941033
Total Visitors
error: Content is protected !!