वॉइस एडिटर के के शुक्ल
रामसनेहीघाट बाराबंकी। भिटरिया हैदर गढ़ मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर जिसमें दो महिलाओं की मौके पर हुई मौत मोटरसाइकिल चालक हुआ गंभीर रुप से घायल घायल को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल वहीं मृतको के शवों को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र अंतर्गत भिटरिया हैदर गढ़ मार्ग पर रविवार दोपहर लगभग 1:00 बजे मोहम्मदपुर उपाध्याय के पास हैदर गढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिस में मोटरसाइकिल सवार लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अशरफ पुर निवासी प्रदीप पुत्र रामखेलावन उम्र लगभग 40 वर्ष मंजू पत्नी प्रदीप उम्र लगभग 38 वर्ष व रेखा पत्नी सुंदरलाल उम्र लगभग 50 वर्ष मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी हैदर गढ़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मंजू व रेखा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं मोटरसाइकिल चालक प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सीएचसी बनीकोडर ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनो महिलाओं के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।