ब्यूरो रिपोर्ट ताहिर रिजवी नारद संवाद बाराबंकी।मंगलवार को श्रीराम वन कुटीर आश्रम हढ़ियाकोल में चल रहे मानव सेवा के महाकुम्भ में नेत्र (मोतियाबिन्द) के सफल आपरेशन एशिया के प्रसिद्ध डाॅ0 जैकब प्रभाकर ने किए l आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि आज तक कुल 685 मरीजों की ओ0पी0डी0 डाक्टर जैकब प्रभाकर की टीम ने किया। जिनमें 06 जनवरी को चयनित 271 मरीजों के सफल आपरेशन कर उन्हें आज प्रातः विदा कर दिया गया है। सभी मरीजों की शुगर, ब्लक प्रेशर, लेन्स नम्बर की जांच हिन्द मेडिकल कालेज सफेदाबाद, सैफई मेडिकल कालेज इटावा के सेवाभावी डाक्टर कर रहे हैं। आज आश्रम में मरीजों का हाल-चाल जानने व डाक्टरों का उत्साहवर्द्धन करने के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री राष्ट्रीय सचिव अरबिन्द सिंह गोप पहुंचे। उन्होंने स्वामी रामज्ञानदास जी महाराज निःशुल्क ओ0पी0डी0 सेन्टर में स्थापित स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर रोगहरण श्रीहनुमान जी के मन्दिर में दर्शन कर मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्वामी रामदास जी व ज्ञानदास जी ने जिले में मानव सेवा का जो वृक्ष लगाया आज वह वटवृक्ष का रूप ले चुका है। उसकी छत्रछाया में हर वर्ष सभी जाति, धर्म के गरीब लोग स्वास्थ्य लाभ पा रहे हैं इसके लिए श्रीराम वन कुटीर ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जिला दृष्टिहीनता निवारण अधिकारी डा0 डी0के0 श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी टी0एन0 वर्मा, नेत्र परीक्षण अधिकारी डा0 अरविन्द कुमार ने पहुंचकर मोतियाबिन्द के हो रहे आपरेशनों का निरीक्षण किया व अपनी संतुष्टि जाहिर कर अपनी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी। इस अवसर पर अस्पताल के प्रबन्धक शिव कुमार निगम, ट्रस्टी शंकर लाल सोमानी, अंकित गुप्ता, संजय यादव, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, असमत अली गुड्डू, नसीम कीर्ति आदि उपस्थित थे।