एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज़
रामनगर, बाराबंकी। सोमवार की दोपहर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर लेट सुषमा देवी फाउंडेशन एवं कुमार हॉस्पिटल, बाराबंकी के संयुक्त तत्वावधान में रामनगर तहसील के महादेवा में हरीओम मेडिकल, ने एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर एवं भंडारे का आयोजन किया गया।यह शिविर पूरी तरह जनसेवा को समर्पित रहा और अत्यंत सफल सिद्ध हुआ। शिविर में 250 से अधिक मरीजों की जाँच की गई, जिसमें विभिन्न प्रकार की चिकित्सीय सेवाएँ पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की गईं।
शिविर में निम्न सेवाएं उपलब्ध कराई गईं जिसमें वायरल मार्कर की जाँच,टाइफाइड टेस्ट
ई.सी.जी. (ECG),ब्लड शुगर (शुगर टेस्ट)
रक्तचाप (बी.पी.) जाँच की ये सभी सेवाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में की गईं।
इस दौरान उपस्थित चिकित्सकों में डॉ. मीनू वर्मा (DNB, स्त्री एवं निःसंतान रोग विशेषज्ञा)डॉ. दिव्यांशु पटेल (MD, जटिल रोग एवं गुदा रोग विशेषज्ञ)डॉ. श्रीनन्दन प्रताप यादव (B.A.M.S.)डॉ. शिवेन्द्र यादव (B.A.M.S.)
डॉ. अभिषेक पांडेय (MBBS)
डॉ. गौरव पटेल (B.A.M.S.)
कार्यक्रम के संयोजक एवं सहयोगी सौरभ कुमार (संयोजक),अभिषेक यादव (फार्मासिस्ट)
सर्वेश कुमार (लैब तकनीशियन)आयुष पटेल,शिवम यादव,नर्सिंग एवं फार्मेसी स्टाफ:
अफरीन (नर्सिंग स्टाफ) प्रियंका (नर्सिंग स्टाफ)पार्वती कुमारी (फार्मासिस्ट)
इस आयोजन में विशेष सहयोग राम सुचित यादव (प्रधान) गोविंद यादव,नंगू यादव
इस पुनीत अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की और डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय एवं सेवा के सिद्धांतों को स्मरण किया गया।