Naradsamvad

[post-views]

वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर छात्राओं ने लगाए अश्लीलता और धमकी के आरोप, एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा

रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

शाहजहांपुर स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां नर्सिंग की छात्राओं ने कॉलेज के कुछ डॉक्टरों पर अश्लील हरकतें करने और धमकाने का आरोप लगाया है। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने एसपी के निर्देश पर संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छात्राओं के अनुसार, 24 मई को वे अपने कमरे में आराम कर रही थीं, तभी डॉक्टर गार्गी, डॉक्टर गांगी रेड्डी कृष्णा रेड्डी, डॉक्टर शिवम, सीताराम और विपुल वहां पहुंचे। उन्होंने छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें मुर्गा बनवाया, घुटनों के बल चलवाया और अश्लील हरकतें कीं। छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने इस घटना की जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इससे पहले भी कॉलेज में एक डॉक्टर ने छात्राओं पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद यह मामला सामने आया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज में पहले भी पांच छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है, लेकिन किसी भी मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

छात्राओं ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना शिक्षा संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

 

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1931484
Total Visitors
error: Content is protected !!