Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
शाहजहाँपुर: माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में जारी शासनादेश में फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करना डीएसओ शाहजहांपुर को पड़ गया महंगा… निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें अभियंता:जिलाधिकारी  श्रीरामजानकी ठाकुरद्वारा मंदिर के सेवादारों ने नगर में निकाला कन्हैया डोल  सोलह वर्षीय युवती के रेप के मामले में प्रभारी निरीक्षक मसौली लाइन हाजिर व त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार निलंबित  बाराबंकी पुलिस प्रशासन नें धोखाधड़ी व जालसाजी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य की पांच करोड़ बीस लाख रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत किया कुर्क हमारे प्रदेश के किसान आज उपज में महाराष्ट्र के केले को दे रहे टक्कर : मोनिका एस. गर्ग

ओमकारा महादेवा महोत्सव में कवि सम्मेलन का आयोजन

 

             नारद संवाद  एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल

रामनगर बाराबंकी।महादेवा महोत्सव की सांस्कृतिक मंच पर देश के नाम चीन कवियों ने काव्य पाठ से सभी को भावविभोर कर दिया। सर्व प्रथम उपनिदेश पर्यटन राजेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक शरद अवस्थी,प्रमुख संजय तिवारी,एस डी एम तान्या ने दीप प्रज्वलित कर कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया। सभी कवियों को अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित  किया गया। कवि गजेंद्र प्रियांशु ने मां सरस्वती की आराधना इस प्रकार कि अंधेरा छा रहा हो। यह जीवन जा रहा हो।मेरे मन मानस में उस छड़ भी तुम्हारी कल्पना हो। मैं जो भी गुनगुनाऊँ वह तुम्हारी बंदना हो। प्रताप गढ़ से आई कवि साक्षी तिवारी ने शहीदों का रगों में जब तलक बलिदान ज़िंदा है, समूचे विश्व में माँ भारती का मान ज़िंदा है’ रचना पढ़ी तो पंडाल में बैठे दर्शक तालियां बजाने लगे। उसके बाद बाराबंकी से आए कवि गजेंद्र प्रियांशु ने अपनी कविता इस प्रकार पढ़ी

क्या था करने गया और क्या कर रहा,

एक आख्यान की आख्या कर रहा,

है अजब शेर के राज में एक गधा,

राम के नाम की व्याख्या कर रहा सुनाया तो लोगों ने खूब तालियां बजाई। बनारस से आए कवि डॉ अनिल चौबे ने भगवान राम पर अपनी कविता कुछ यूं पढ़ी राम के सभी हैं और सबके लिए हैं राम राम जनमानस का पुण्य परिणाम हैं। निर्धनों के धन राम निर्बलों के बल राम दीन दुःखियों के लिए राम सुख धाम हैं।

 कवयित्री सुमित्रा सरल रतलाम ने सुनाया भोला सा दिल मेरा कहीं फरार हो गया 

अब आ गया यकी मुझे कि प्यार हो गया।

कवि रमेश विश्वहार ने सुनाया

 आपसे रस्मों राह कर लेंगे

दिल की दुनियां तबाह कर लेंगे

हम कहीं देवता ना हो जाएं

एहतियातन गुनाह कर लें गेइसके आलावा विकास बौखल,मानसी द्विवेदी आदि ने भी काव्य पाठ किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पंडित संजय तिवारी  नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी, कमलेश शुक्ल, अजय पांडेय, शिवम मिश्रा, अजय सिंह, योगेश, शेखर हरायण आदि लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

387354
Total Visitors
error: Content is protected !!