वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ की टीम ने गोंडा की टीम को कड़े मुकाबले में हराया
वॉलीबॉल मैच के दूसरे दिन के मैच का शुभारंभ संयुक्त रूप से ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सूरतगंज शेखर हरायण एवं तहसीलदार प्राची त्रिपाठी एवं नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी ने फीता काटकर शुभारंभ किया
एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद
रामनगर बाराबंकी।तहसील रामनगर के महादेवा ऑडिटोरियम में हो रहे ओमकारा महादेवा महोत्सव में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन फाइनल मैच में केडी सिंह बाबू स्टेडियम ने फाइनल मैच जीतकर बाजी मारी।रविवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शेखर हरायन एवं तहसीलदार प्राची त्रिपाठी तथा नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कड़े मुकाबलों को जीत कर फाइनल मैच में सीनियर केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ की टीम एवं गोंडा टीम के बीच फाइनल मैच वालीबाल का खेला गया।प्रथम मुकाबला गोमती नगर और किंतूर के मध्य खेला गया दूसरा मुकाबला केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ और गोंडा के बीच खेला गया तीसरा मुकाबला केडी सिंह और किंतूर के मध्य खेला गया चौथा मुकाबला गोमती नगर और गोंडा के बीच खेला गया पांचवां मुकाबला केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ और गोमती नगर के मध्य खेला गया फाइनल मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ की सीनियर टीम और गोंडा के बीच मुकाबला बड़ा रोमांचक हुआ जिसमें सीनियर केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ की टीम ने गोंडा की टीम को 25 पॉइंट हासिल कर हरा दिया और गोंडा की टीम को 21 पॉइंट पर ही रोक दिया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता जिला बालीवाल सचिव रियाज अहमद की देखरेख में कराई गई। केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ के कैप्टन कादिर खान को एसडीएम तान्या एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सूरतगंज शेखर हरायन द्वारा विजेता ट्राफी प्रदान कर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन किया गया।इस अवसर पर सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी तहसीलदार प्राची त्रिपाठी नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी नायब तहसीलदार सुधाकर पांडे कमेंटेटर की भूमिका लोगों का मनोरंजन करते हुए आलोक शुक्ला ने बहुत ही बखूबी तरीके से निभाई निर्णायक एंपायर कमलेश यादव इजाज अहमद सिद्दीकी उपकप्तान सानू मलिक सहित राजस्व कर्मी पुलिसकर्मी के साथ में तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।