Naradsamvad

[post-views]

ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल जिला अस्पताल रेफर

रामसनेहीघाट बाराबंकी। शुक्रवार को सिद्धौर मार्ग पर स्थित थौरिया गांव के पास बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुँचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार थुर्थिया गांव के चितापुरवा निवासी 19 वर्षीय वेचन पुत्र प्रहलाद तथा गड़रियन पुरवा निवासी 18 वर्षीय सूरज पुत्र चेतराम बाइक से बाज़ार जा रहे थे। तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का अवैध व बेखौफ संचालन लगातार बढ़ रहा है। पंजीकरण केवल कृषि कार्यों के लिए होने के बावजूद ट्रॉलियों का व्यापारिक उपयोग सड़कों पर खुलेआम किया जा रहा है, जो दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बन रहा है।
प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे वाहनों पर कार्रवाई कर सड़क हादसों पर लगाम लगाई जाए।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

259079
Total Visitors
error: Content is protected !!