
कृष्ण कुमार शुक्ल/चंद्रोदय अवस्थी
रामनगर (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र रामनगर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव धाम में शनिवार दोपहर करीब 4 बजे जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई लोक निर्माण विभाग (PWD) की भूमि पर अवैध रूप से बनी दुकानों को खाली कराने के लिए की जा रही है।
प्रशासन ने बताया कि यह कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश और दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 133 के तहत उठाया गया है। कार्रवाई की निगरानी रामनगर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल, तहसीलदार विपुल सिंह नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी द्वारा की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि सभी दुकानदारों को पूर्व में नोटिस जारी कर दिया गया था और उन्हें स्वयं अपनी दुकानें खाली करने के निर्देश दिए गए थे।
प्रशासन की चेतावनी के बावजूद कुछ दुकानदारों ने स्थान नहीं छोड़ा, जिसके चलते तीन बुलडोज़र मंगाकर दुकानें गिराने का कार्य आरंभ कर दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए उपाधीक्षक गरिमा पंत के नेतृत्व में रामनगर, जहांगीराबाद, बड्डूपुर और मसौली थानों की पुलिस टीमें मौके पर तैनात हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई पूरी तरह से शांतिपूर्ण और कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में राकेश अवस्थी, राजन तिवारी, आदित्य बाबा (आदित्य तिवारी), खेमराज जायसवाल, दीन मोहम्मद, रियाज अहमद सहित कुल 15 दुकानदारों के नाम शामिल बताए जा रहे हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन अनिवार्य है और लोधेश्वर महादेव धाम परिसर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न हो।
इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामनगर गुंजिता अग्रवाल ने बताया धारा 133 के तहत लोधेश्वर महादेव धाम में 15 दुकाने हटाई जा रही है तीन बुलडोजर मांगे गए हैं उसी से दुकानों को गिराया जाएगा। इस अवसर पर उपाधीक्षक फतेहपुर जगत रामकनौजिया, एस एच ओ मसौली अमित सिंह, एस एच ओ बड्डूपुर मनोज कुमार जहांगीराबाद थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ल महादेव चौकी इंचार्ज अभिनंदन पांडे, निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजकुमार सिंह अजय कुमार आदि पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।































