
रिपोर्ट/ के के शुक्ला/चंद्रोदय अवस्थी
रामनगर बाराबंकी।जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गणेशपुर कस्बे में स्थित श्रीरामलीला कमेटी द्वारा सोमवार की रात लीला के पांचवें दिवस पर ‘जानकी जन्म’ की मनमोहक लीला का मंचन किया गया। इस पावन प्रसंग को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु एवं दर्शक एकत्र हुए। कलाकारों ने जिस समर्पण और भावनाओं के साथ मंचन किया, उसने उपस्थित दर्शकों को मिथिला नगरी के उस पावन क्षण में पहुँचा दिया जब माता सीता का जन्म हुआ था।
लीला के दौरान मिथिला के राजा जनक की भूमिका मनीष तिवारी ने निभाई, जिन्होंने अपनी गंभीरता और भावपूर्ण संवादों से दर्शकों का मन जीत लिया। मंत्री की भूमिका मुन्ना रावत, द्वारपाल की भूमिका सोहन लाल, और गुप्तचर के रूप में मनीष तिवारी व प्रवीण कुमार अवस्थी ने सराहनीय अभिनय किया। संत का किरदार बीरेन्द्र सोनी ने निभाया, जबकि किसान के रूप में रमेश चन्द्र गुप्ता ने अपनी सादगीपूर्ण प्रस्तुति से ग्रामीण जीवन का सजीव चित्रण किया।
रोहिणी और लोमहर्ष: की भूमिका में क्रमशः रमेश और रामशंकर मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शंकर की भूमिका मुन्नारावत ने निभाई, जबकि परशुराम के रूप में रामशंकर मिश्रा का अभिनय दर्शकों को प्रभावित कर गया। सुनैना की भूमिका में दिलीप नाग और किसानी के रूप में राजकुमार निगम ने मंच को जीवंत बना दिया।
‘जानकी जन्म’ की इस लीला में जनक का हल जोतने का प्रसंग, धरती से बालिका सीता का प्रकट होना, और जनक का विस्मित भाव दर्शकों के हृदय में आस्था और भावनाओं का संचार कर गया। मंच सज्जा, संगीत और संवादों की प्रस्तुति इतनी प्रभावशाली रही कि पूरा वातावरण ‘जय माता जानकी’ के जयघोषों से गूंज उठा।
वही रामलीला की सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी रामनगर अनिल कुमार पांडे के निर्देशानुसार रामनगर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रही।
![]()






























