Naradsamvad

[post-views]

नवाब मोहम्मद खान बंगश वेलफेयर सोसायटी की नई कमेटी का हुआ गठन

फर्रुखाबाद। नवाब मोहम्मद खान बंगश वेलफेयर सोसायटी की नवीन कार्यकारिणी का गठन रविवार को बारादरी स्थित सोसायटी कार्यालय में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने संगठन को और अधिक सशक्त व सक्रिय बनाने का संकल्प लिया।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्यों ने की, जिसमें सर्वसम्मति से नवाब काज़िम हुसैन खान बंगश को संगठन का अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही एडवोकेट अनीस अहमद खां को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एडवोकेट जवाहर सिंह गंगवार को उपाध्यक्ष, एडवोकेट सलीम राजा को महासचिव,
वसीमुज्जमां खां को मीडिया प्रभारी एवं संयोजक, जावेद हुसैन खां बंगश को संयुक्त सचिव, मुफीद खां को कोषाध्यक्ष, एडवोकेट समीम खां को उपाध्यक्ष,
वकार खां को कोऑर्डिनेटर, जबकि मोहम्मद आसिफ खां और वाहिद अली खां को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।

इसके अतिरिक्त अब्दुल मन्नान खां, अकील खां, सैफ खां, देवकीनंदन गंगवार और इस्लाम खां को सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
सभी नवगठित पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों के प्रति समर्पण की भावना व्यक्त करते हुए समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में नई पहलें शुरू करने का संकल्प लिया।

बैठक में संरक्षक मंडल का भी गठन किया गया, जिसमें डॉ. अनवर अहमद, डॉ. रामकृष्ण राजपूत, विजय यादव, डॉ. प्रभात गुप्ता,
डॉ. मोहम्मद मोहसिन हाजी राजा शम्सी एडवोकेट वफी उल्लाह खां, मनोज अग्रवाल, तथा यूनिस अंसारी को शामिल किया गया।

बैठक के अंत में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि नवगठित समिति जनहित और सामाजिक विकास की दिशा में ठोस कदम उठाएगी, जिससे बंगश वेलफेयर सोसायटी की पहचान और अधिक सशक्त होगी।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

162166
Total Visitors
error: Content is protected !!