Naradsamvad

[post-views]

खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने महाराणा प्रताप अतिरिक्त कक्षा के कक्ष का किया लोकार्पण

राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला 

 

स्कूल चलो अभियान के तहत हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित कई कर्मचारी भी रहे मौजूद

 

 

नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी 

बाराबंकी-। प्राथमिक विद्यालय रहमतनगर, विकासखंड बंकी मे महाराणा प्रताप अतिरिक्त कक्षा कक्ष का लोकार्पण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय की उपस्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने फीता काटकर किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी बंकी, चंद्रशेखर यादव,विश्वजीत राय, सहायक अभियंता समग्र शिक्षा, नंदन पांडेय जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता, ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय रहमत नगर की छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा। तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी बंकी चंद्रशेखर यादव ने अतिरिक्त कक्षा कक्षा के उद्घाटन अवसर पर स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम तथा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष आयोजित इस कार्यक्रम में अपना आशीर्वचन देते हुए कहा,” शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा। अभिभावकों से अपेक्षा की,कि बच्चों को उनके पढ़ने के समय किसी भी घरेलू कार्य में ना लगाए और सत् प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रेरित किए। विश्वजीत राय जी ने अपने उद्बोधन में कहा, शासन के निर्देश पर अतिरिक्त कक्षा – कक्ष का निर्माण मानक को ध्यान में रखकर किया गया है और इस प्रकार के भवन से विद्यालय की गतिविधियों को संचालित करने के लिए बल मिलेगा।विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानाध्यापिका द्वारा विद्यालय को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय है और गांव के सभी अभिभावक से अपेक्षा कि गई की विद्यालय को ऊंचा उठाने में अपना सहयोग प्रदान करें।इस अवसर पर जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता – नंदन पांडेय,जिला स्काउट मास्टर – राजेंद्र त्रिपाठी, जिला गाइड कैप्टन – रितु अग्निहोत्री,एकेडमिक रिसोर्स पर्सन- सुभाष तिवारी, ग्राम प्रधान- श्रीमती किरण देवी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर कक्षा 3, 4, 5 के उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही साथ वर्ष भर श्रेष्ठ कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में न्याय पंचायत प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार, शिक्षण संकुल-रामकुमार, रघुवेंद्र कुमार का अतुलनीय सहयोग रहा।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1608353
Total Visitors
error: Content is protected !!