औरैया18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

औरैया में दिबियापुर बस स्टैंड का परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निरीक्षण किया।
औरैया में दिबियापुर बस स्टैंड का परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निरीक्षण किया। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा भी उनके साथ मौजूद रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रयास से उन्होंने निरीक्षण कर आश्वाशन दिया।
तीन साल पहले बना यह बस स्टैंड अभी तक यातायात के लिए शुरू नहीं हो पाया है। इसका मुख्य कारण बस स्टैंड तक जाने वाली सड़क का विवाद है। वन विभाग के साथ चल रहे विवाद की वजह से सड़क का निर्माण अटका हुआ है।

परिवहन मंत्री ने बस स्टैंड की स्थिति को संतोषजनक पाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सड़क बनने के बाद यहां से लखनऊ, दिल्ली, आगरा और मथुरा के लिए बस सेवाएं शुरू की जाएंगी। इससे क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।