Naradsamvad

[post-views]

DDU- AUGP के बीच इंटरनेशनल एजुकेशन पार्टनरशिप:स्टूडेंट्स को मिलेगा ग्लोबल एक्सपोजर, जॉइंट रिसर्च- एक्सचेंज प्रोग्राम्स पर होगा फोकस




दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDU) ने इंटरनेशनल लेवल पर अपने एजुकेशन और रिसर्च को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकन यूनिवर्सिटी फॉर ग्लोबल पीस (AUGP), USA के साथ एक इम्पॉर्टेंट MoU साइन किया है। इस कोलैबोरेशन से दोनों यूनिवर्सिटीज के बीच स्टूडेंट एक्सचेंज, जॉइंट रिसर्च प्रोजेक्ट्स और एजुकेशनल डेवलपमेंट के नए रास्ते खुलेंगे। नोएडा के पंचशील बालक कॉलेज में हुए इस स्पेशल इवेंट में DDU की वाइस चांसलर प्रो. पूनम टंडन की मौजूदगी में MoU साइन किया गया। इस मौके पर अमेरिकन डिग्निटरीज हिज एक्सीलेंसी एंबेसडर डॉ. मार्क बर्न्स, जो व्हाइट हाउस में एक्स-प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के एडवाइजर रह चुके हैं, और हिज एक्सीलेंसी एंबेसडर डॉ. येसेनिया (जेसी) सांचेज भी प्रेजेंट थे। AUGP USA: इंटरनेशनल एजुकेशन में लीडिंग इंस्टीट्यूशन अमेरिकन यूनिवर्सिटी फॉर ग्लोबल पीस (AUGP USA) एक ग्लोबली रिकग्नाइज्ड एजुकेशनल ऑर्गनाइजेशन है, जो 126+ कंट्रीज में पीस स्टडीज, कॉन्फ्लिक्ट रेजोल्यूशन और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर काम कर रही है। इसका हेडक्वार्टर न्यू जर्सी, USA में है और इसका ऑपरेशन चेयरमैन और चीफ रेक्टर प्रो. डॉ. मधु कृष्णन के लीडरशिप में किया जा रहा है। MoU के मेजर प्वाइंट्स इस पार्टनरशिप के तहत कई इम्पॉर्टेंट इनिशिएटिव्स लिए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं: • जॉइंट रिसर्च प्रोजेक्ट्स: दोनों यूनिवर्सिटीज मिलकर एडवांस रिसर्च करेंगे, खासतौर पर पीस स्टडीज, सोशल साइंसेज और इन्वाइरन्मेंटल स्टडीज में। • स्टूडेंट और फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम: DDU के स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स को USA में स्टडी और रिसर्च करने के अपॉर्च्युनिटीज मिलेंगी और अमेरिकन स्टूडेंट्स को भी गोरखपुर आने का मौका मिलेगा। • इंटर्नशिप और प्रोफेशनल ट्रेनिंग: स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेशनल लेवल पर इंटर्नशिप और स्किल डेवलेपमेंट प्रोग्राम्स ऑर्गनाइज किए जाएंगे। • जॉइंट एजुकेशनल प्रोग्राम्स: दोनों यूनिवर्सिटीज मिलकर कोर्सेस डिजाइन करेंगी, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में अवेलेबल होंगे। • ग्लोबल पीस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट इनिशिएटिव्स: इस कोलैबोरेशन के जरिए वर्ल्ड पीस, ह्यूमन वैल्यूज और सस्टेनेबल डेवलपमेंट से जुड़े प्रोग्राम्स को प्रमोट किया जाएगा। DDU के लिए इंटरनेशनल लेवल पर नई अपॉर्च्युनिटी DDU के वाइस चांसलर प्रो. पूनम टंडन ने इस पार्टनरशिप को यूनिवर्सिटी के लिए एक बड़ा स्टेप बताया। उन्होंने कहा कि इस MoU से स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल एक्सपोजर मिलेगा और उन्हें ग्लोबल स्टैंडर्ड पर स्टडी और रिसर्च करने का चांस मिलेगा। इस कोलैबोरेशन के जरिए गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ग्लोबल प्रेजेंस स्ट्रॉन्ग होगी और स्टूडेंट्स को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन और रिसर्च के बेहतरीन रिसोर्सेज अवेलेबल होंगे। ग्लोबल एजुकेशन और रिसर्च के नए डाइमेंशन्स यह MoU सिर्फ एक एजुकेशनल एग्रीमेंट नहीं है, बल्कि यह इंडिया और USA के बीच एक स्ट्रॉन्ग एकेडमिक रिलेशनशिप को रिप्रेजेंट करता है। इससे दोनों कंट्रीज के स्टूडेंट्स और फैकल्टी को एक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर ग्रो करने का चांस मिलेगा। गोरखपुर यूनिवर्सिटी के लिए यह एक गोल्डन अपॉर्च्युनिटी है, जिससे उसका एजुकेशनल और रिसर्च एक्सपेंशन ग्लोबल लेवल पर होगा और उसे इंटरनेशनल एकेडमिक कम्युनिटी में एक डिस्टिंक्ट आइडेंटिटी मिलेगी।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1617064
Total Visitors
error: Content is protected !!