समर्थकों ने गोदौलिया चौराहे पर जमकर जश्न मनाया और जय श्रीराम का नारा भी लगाया।
भारत ने चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीत लिया। रविंद्र जडेजा के विजयी चौका लगाते ही पूरे देश के साथ काशी में क्रिकेट प्रेमियों का जुनून देखते ही बन रहा है। पूरी काशी जश्न में डूबी हुई है। जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही
.
पहले देखिये वाराणसी में जीत के जश्न की 4तस्वीरें…

समर्थकों ने अनार जलाकर मनाया जीत का जश्न।

शहर के गिलट बाजार इलाके में क्रिकेट प्रेमियों ने हर हर महादेव के जयघोष के साथ मनाया जीत का जश्न।

चेतगंज इलाके में सड़क पर इंडिया की जीत का जश्न मनाते क्रिकेट प्रेमी।

वाराणसी के जैतपुरा इलाके में चाय की दुकान पर प्रोजेक्टर लगाकर देखा गया इंडिया का मैच।
दोपहर से ही सड़कों पर दिखा सन्नाटा दोपहर ढाई बजे शुरू हुए इस रोमांचक मैच के लिए लोगों ने सुबह से तैयारी कर रखी थी। कहीं टीवी पर तो कहीं प्रोजेक्टर से चाय की दुकान पर मैच का सीधा प्रसारण देखा गया। लाइव देख रहे सौमिक बनर्जी ने बताया- सुबह से ही एक्साइटमेंट थी और दिल में डर भी था की यही वह टीम है जो भारत को हरा सकती है। लेकिन रोहित शर्मा की आतिशी पारी ने मैच का रुख शुरुआत में ही पलट दिया।
बॉलिंग में कुलदीप ने कराई मैच में वापसी इंडिया की जीत पर जश्न मना रहे जैतपुरा निवासी लोगों ने बताया- पहली पारी में न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में था पर रचिन रविंद्र का विकेट कुलदीप यादव ने लिया तो भारत का फर एक तरफ कब्जा दिखाई दी।
जमकर हुई आतिशबाजी शहर के हर इलाके में क्रिकेट प्रेमियों ने मैच खत्म होने के बाद इंडिया की जीत का जश्न मनाया और जमकर आतिशबाजी की। मैदागिन, नदेसर, लहुराबीर, मलदहिया, लंका, अर्दली बाजार, गिलट बाजार, रामनगर, भेलूपुर, गोदौलिया आदि इलाकों में क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की और जमकर जश्न मनाया।