बाराबंकी डीएम ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डे का किया निरीक्षण
एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद
बाराबंकी। रविवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ रेलवे स्टेशन, नये और पुराने बस अड्डे का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अयोध्या और महादेवा जाने वाले यात्रियों/श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। बस अड्डे सहित रेलवे स्टेशन परिसर की नियमित साफ-सफाई कराई जाए। यात्रियों/श्रद्धालुओं के लिये पेयजल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि महादेवा जाने वाले काँवरियों की सुविधाओं के लिये रूट डाइवर्जन के अनुसार ही बसों का संचालन किया जाए। जरूरी स्थानों पर बैरिकेडिंग आदि लगाई जाए। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि महादेवा जाने वाले श्रद्धालुओं/कांवरियों के लिये बुढ़वल चीनीमिल और बाराबंकी चौपुला के पास रूट डाइवर्जन, बैरिकेडिंग सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। इस मौके पर स्टेशन मास्टर, जीआरपी अधिकारी रेलवे स्टेशन पर और परिवहन विभाग के अधिकारी बस अड्डे पर निरीक्षण के समय उपस्थित रहे।