IPL 2025 की शुरुआत मार्च में होनी है. ऐसे में अब तक दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है.
इस साल आईपीएल के लिए अभी तक सात टीमों के कप्तान कंफर्म हैं. जिसमें से लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स ने अपने टीम के नए कप्तान की घोषणा कर दी है. रिषभ पंत, लखनऊ और श्रेयस अय्यर पंजाब टीम के कप्तान होंगे.
बात करें बाकी पांच टीमों की तो पिछले साल कप्तानी करने वाले खिलाड़ी, इस बार भी टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़, मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या, राजस्थान रायल्स के लिए संजू सैमसन, हैदराबाद के लिए पैट कमिंस और गुजरात के लिए शुभमन गिल एक बार फिर कप्तानी करते हुए दिखेंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू की कप्तानी एक बार फिर विराट कोहली संभाल सकते हैं, केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान चुना जा सकता है.
बात करें कोलकाता नाइटराइडर्स की तो अब तक अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर का नाम कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं. इन्हीं दोनों में से किसी एक को कप्तान चुना जा सकता है. आईपीएल की शुरुआत में अब दो महीने ही रह गए हैं. ऐसे में जल्द ही बाकी तीन टीमें भी अपने कप्तान की घोषणा कर सकती हैं.
Published at : 21 Jan 2025 05:45 PM (IST)
आईपीएल फोटो गैलरी
आईपीएल वेब स्टोरीज