Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
“माइनर किनारे मिली उम्मीद!” — हैदरगढ़ पुलिस ने 17 साल के मानसिक विक्षिप्त युवक को 2 घंटे में ढूंढ निकाला, परिवार ने कहा- शुक्रिया पुलिस!” नाश्ते के दौरान बिगड़ी रोडवेज बस परिचालक की तबीयत, मिर्गी के दौरे से हुआ बेहोश बाराबंकी के रामनगर हाईवे पर अंचल चंचल ढाबा के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौके पर मौत प्राथमिकता से हो जनता की समस्याओं का निराकरण : सीडीओ अन्ना सुदन बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का मिला शव सूरतगंज में दो बाईकों की भिड़ंत में एक की मौत बाराबंकी में जल शक्ति मंत्री ने बेलहरी व कुसौरा तटबंध का किया निरीक्षण, 15 जून तक सभी बाढ़ परियोजनाएं पूरी करने के निर्देश
[post-views]

प्रयागराज महाकुंभ में कल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- संगम में लगाएंगे डुबकी

नारद संवाद-राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला(एडिटर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का दौरा करेंगे। सुबह लगभग 10:30 बजे बो एयरपोर्ट पहुचेंगे, जिसके बाद वह संगम में पवित्र स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेला का दौरा करेंगे। माना जा रहा है कि, वह करीब सुबह 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे तथा गंगा की पूजा करेंगे। महाकुंभ 2025, पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी से शुरू हुआ और यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा। पीएमओ ने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है, जो दुनिया भर के भक्तों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।पीएमओ ने कहा कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाए हैं। इससे पूर्व 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रायगराज का दौरा किया था। जिसमे उन्होंने तमाम जनता के लिए संपर्क, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार के लिए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।

Loading

Contents
नारद संवाद-राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला(एडिटर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का दौरा करेंगे। सुबह लगभग 10:30 बजे बो एयरपोर्ट पहुचेंगे, जिसके बाद वह संगम में पवित्र स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेला का दौरा करेंगे। माना जा रहा है कि, वह करीब सुबह 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे तथा गंगा की पूजा करेंगे। महाकुंभ 2025, पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी से शुरू हुआ और यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा। पीएमओ ने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है, जो दुनिया भर के भक्तों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।पीएमओ ने कहा कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाए हैं। इससे पूर्व 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रायगराज का दौरा किया था। जिसमे उन्होंने तमाम जनता के लिए संपर्क, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार के लिए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1779147
Total Visitors
error: Content is protected !!