Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

प्रयागराज महाकुंभ में कल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- संगम में लगाएंगे डुबकी

नारद संवाद-राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला(एडिटर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का दौरा करेंगे। सुबह लगभग 10:30 बजे बो एयरपोर्ट पहुचेंगे, जिसके बाद वह संगम में पवित्र स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेला का दौरा करेंगे। माना जा रहा है कि, वह करीब सुबह 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे तथा गंगा की पूजा करेंगे। महाकुंभ 2025, पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी से शुरू हुआ और यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा। पीएमओ ने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है, जो दुनिया भर के भक्तों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।पीएमओ ने कहा कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाए हैं। इससे पूर्व 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रायगराज का दौरा किया था। जिसमे उन्होंने तमाम जनता के लिए संपर्क, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार के लिए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।

Loading

Contents
नारद संवाद-राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला(एडिटर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का दौरा करेंगे। सुबह लगभग 10:30 बजे बो एयरपोर्ट पहुचेंगे, जिसके बाद वह संगम में पवित्र स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेला का दौरा करेंगे। माना जा रहा है कि, वह करीब सुबह 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे तथा गंगा की पूजा करेंगे। महाकुंभ 2025, पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी से शुरू हुआ और यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा। पीएमओ ने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है, जो दुनिया भर के भक्तों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।पीएमओ ने कहा कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाए हैं। इससे पूर्व 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रायगराज का दौरा किया था। जिसमे उन्होंने तमाम जनता के लिए संपर्क, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार के लिए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251705
Total Visitors
error: Content is protected !!