पुलिस ने दो गाइडों को हिरासत में लिया था
आगरा में टूरिस्ट पुलिस ने पर्यटकों को जबरदस्ती शॉपिंग कराने वाले गाइडों के खिलाफ छापेमारी की। बुधवार को ताजमहल के पास से टूरिस्ट पुलिस ने ऐसे दो गाइडों को हिरासत में लिया, जो कमीशन के लिए पर्यटकों से अपनी पसंद की दुकान से खरीददारी करवा रहे थे। टूरिस्
.
5 मार्च तक जमा करें टूरिस्ट गाइड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने सूचना दी है कि कई यूपीटी गाइडों का लाइसेंस अप्रैल 2025 में समाप्त हो रहा है। ऐसे सभी गाइड रिन्युअल के लिए तय प्रोफार्मा के अनुसार 10 रुपये के हलफनामे के साथ 5 मार्च तक जमा कराएं। एएसआई द्वारा लाइसेंस की सत्यता जानने के लिए पुलिस सत्यापन भी करवाया जाएगा।