हाथरस5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाथरस के विद्यानगर इलाके में जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों ने प्रदर्शन किया।
हाथरस के विद्यानगर इलाके में लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों का गुस्सा आज सड़कों पर फूट पड़ा। इगलास रोड स्थित विद्यानगर में जमा गंदे पानी में एक बाइक के फिसलने की घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर वे लगातार अधिकारियों से शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जलभराव के कारण न केवल दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, बल्कि संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं और सभी ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी पहुंचा, जिन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। स्थानीय प्रशासन की इस लापरवाही से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोगों में भारी रोष व्याप्त है।