आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र की एक सोसायटी के लोगों ने कुत्ता रखने का विरोध किया। बात न मानने पर घर में घुसकर गाली गलौज जाति सूचक शब्द बोले। पुलिस ने सुनवाई नहीं कि तो पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराने के प्रार्थना पत्र दिया था। सीजेएम के आदेश पर पुलिस मु
.
गणपति धाम निवासी आदेश कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। उन्होंने एक एक लैब्राडोर कुत्ता पाल रखा है। आरोप है कि 22 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे उन्होंने कुत्ते को अपने फ्लैट से बाहर निकाला था। इस दौरान आसपास रहने वाले लोग आ गए। सोसायटी में कुत्ता रखने का विरोध करने लगे। इस पर उन्होंने सभी को समझाने की कौशिक की थी। कहा कि उन्होंने कुत्ते को रखने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।
इस दौरान आरएस पैलवार, रुचि , पवन बंसल, रजनीश तिवारी व कुछ अज्ञात लोग मौके पर आ गए। गाली गलौज कर अभद्रता करने लगे। वह फ्लैट के अंदर गईं तो वहां भी आ गए। जाति सूचक शब्द बोलकर पुत्र वधु के साथ अश्लील हरकतें कीं। इस दौरान एक साल का नाती बहु की गोद से फर्स पर गिर गया। उसके भी सिर में चोट लग गई। शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।