Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

Controversy over keeping a dog in Agra | आगरा में कुत्ते को रखने को लेकर विवाद: कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस कर रखी जांच – Agra News



आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र की एक सोसायटी के लोगों ने कुत्ता रखने का विरोध किया। बात न मानने पर घर में घुसकर गाली गलौज जाति सूचक शब्द बोले। पुलिस ने सुनवाई नहीं कि तो पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराने के प्रार्थना पत्र दिया था। सीजेएम के आदेश पर पुलिस मु

.

गणपति धाम निवासी आदेश कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। उन्होंने एक एक लैब्राडोर कुत्ता पाल रखा है। आरोप है कि 22 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे उन्होंने कुत्ते को अपने फ्लैट से बाहर निकाला था। इस दौरान आसपास रहने वाले लोग आ गए। सोसायटी में कुत्ता रखने का विरोध करने लगे। इस पर उन्होंने सभी को समझाने की कौशिक की थी। कहा कि उन्होंने कुत्ते को रखने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।

इस दौरान आरएस पैलवार, रुचि , पवन बंसल, रजनीश तिवारी व कुछ अज्ञात लोग मौके पर आ गए। गाली गलौज कर अभद्रता करने लगे। वह फ्लैट के अंदर गईं तो वहां भी आ गए। जाति सूचक शब्द बोलकर पुत्र वधु के साथ अश्लील हरकतें कीं। इस दौरान एक साल का नाती बहु की गोद से फर्स पर गिर गया। उसके भी सिर में चोट लग गई। शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251662
Total Visitors
error: Content is protected !!