Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का रामनगर चौराहे पर हुआ जोरदार स्वागत..बाराबंकी न्यूज़

राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला (एडिटर नारद संवाद-एजेंसी)

सैकड़ो की संख्या में मोटरसाइकिल से निकाली गई संजय निषाद की रैली


रामनगर बाराबंकी।तहसील रामनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग बाराबंकी बहराइच स्थित चौराहे पर आज शाम को निषाद राज पार्टी के संस्थापक योगी सरकार में भाजपा के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद का रविवार को हजारों निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा लेते हुए आगे आगे विशाल मोटरसाइकिल रैली रामनगर से महादेव सूरतगंज होते हुए अमराई गांव भुंड पहुंची वहां पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने माला पहनकर कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का जोरदार स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ओपन गाड़ी में अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े होकर हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री रैली के साथ रामनगर चौराहा पहुंचे वहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। उसके उपरांत आगे बढ़ते हुए प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव पहुंचे वहां पर भी सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत जोरदार नारे लगाकर निषाद पार्टी जिंदाबाद लगाकर स्वागत किया। करीब 4:30 कैबिनेट मंत्री रामनगर के महादेवा चौराहे पर पहुंचे। जहां पर मंत्री के आगे आगे हजारों की संख्या में विशाल मोटरसाइकिल रैली से कार्यकर्ता निषाद पार्टी का झंडा लेकर रैली के साथ चल रहे थे उनकी सुरक्षा व्यवस्था में रामनगर पुलिस की गाड़ी आगे आगे चल रही थी जगह-जगह डॉक्टर संजय निषाद का गाड़ी रोककर जोरदार स्वागत हुआ।
इस अवसर पर डॉक्टर अमरजीत कुमार निषाद राजाराम निषाद सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251740
Total Visitors
error: Content is protected !!