Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

आईपीएल 2025 शेड्यूल अपडेट पहला मैच ईडन गार्डन्स कोलकाता में खेला जाएगा 21 मैच सीजन में 74 मैच


आईपीएल 2025 शेड्यूल अपडेट: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर अहम अपडेट सामने आया है। यह टूर्नामेंट का पहला और फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का कार्यक्रम 21 मार्च से होगा। इसके साथ-साथ और भी जानकारी मिली है। आईपीएल का पिछला सीज़न कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था। इस सीज़न का पहला मैच उसी के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस बार सभी टीमों में बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 का पहला मैच 21 मार्च को और फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। इस सीजन में कुल 74 मैच होंगे। खास बात यह है कि टूर्नामेंट का पहला आयोजन ईडन गार्डन्स में होगा। इसके बाद फाइनल मैच भी खेला जाएगा। अगर प्लेऑफ़ के मैचों की बात करें तो टू कॉलोनी हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में जाएँ।

आईपीएल 2025 का कबरिलीज होगा फुल शेड्यूल –

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की टीम आईपीएल की योजना पर काम कर रही है। पहला ये टूर्नामेंट 14 मार्च से होने वाला था. लेकिन अब तारीख को आगे बढ़ाकर 21 मार्च कर दिया गया है. टूर्नामेंट का फुल शेड्यूल कब जारी होगा, इसमें शामिल किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन ऐलीथ के अनुसार जल्द ही फुल स्लेट की घोषणा हो सकती है।

फरवरी-मार्च में आयोजित होंगे तीन बड़े टूर्नामेंट –

इस साल फरवरी और मार्च का महीना क्रिकेट की चुनौती से काफी दिलचस्प होने वाला है। फरवरी में दो टूर्नामेंटों की शुरुआत होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार वीमेन्स प्रीमियर लीग फरवरी से एक्सक्लूसिव होगी। वहीं इसी महीने में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भी शुभारंभ होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन होने के बाद मार्च से आईपीएल का शुभारंभ होगा। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल धनश्री: चलो सब भूलकर बढ़ गए आगे! सलमान खान के साथ फोटो शेयर कर दिया बड़ा अपडेट



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251561
Total Visitors
error: Content is protected !!