Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

Kanpur: Day Temperature Increased And Night Temperature Decreased – Amar Ujala Hindi News Live


Kanpur: Day temperature increased and night temperature decreased

कानपुर का मौसम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पश्चिमी विक्षोभ निकलने के बाद कमजोर हुए चक्रवाती घेरे के कारण बादल छंट गए और चमकदार धूप निकल आई। इससे दिन का तापमान 1.4 डिग्री बढ़ गया। गुनगुनी धूप से शहरियों को राहत मिली। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि चार-पांच दिनों तक दिन में इसी तरह चमकदार धूप निकलने का अनुमान है। लेकिन माहौल में नमी आती रहेगी और हिमालयी उत्तर पश्चिमी हवाएं ठंड लेकर आएंगी। इससे गलन भरी ठंड रहेगी। सुबह और रात को कोहरा आएगा। सीएसए के मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।

Trending Videos

ला-नीना अभी सक्रिय है। इसकी वजह समुद्र तल की नमी और ठंड माहौल में जेट स्ट्रीम के साथ आ रही है। जेट स्ट्रीम की वजह से पश्चिमी विक्षोभ भी लगातार आ रहे हैं। इससे मौसमी गतिविधियां एक-सी नहीं रह पा रही हैं। पश्चिमी विक्षोभ आने के बाद चक्रवाती घेरा बन जाता है जिससे हवाओं की गति थम जाती है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ सोमवार को आएगा।

इसका असर कानपुर परिक्षेत्र पर नहीं पड़ेगा लेकिन पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश होगी। हवा के साथ पहाड़ों की ठंड आएगी। इससे गलन में इजाफा हो जाएगा। डॉ. पांडेय ने बताया कि पुराना चक्रवाती घेरा कमजोर पड़ गया लेकिन नया पश्चिमी विक्षोभ आने पर एक और घेरा बन जाएगा। सोमवार को पांच घंटे चमकदार धूप रही है। आगे भी इसी तरह की धूप का अनुमान है।

तापमान

अधिकतम- 22.8 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम- 7 डिग्री सेल्सियस



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251541
Total Visitors
error: Content is protected !!