Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

Varanasi News Green corridor built in Varanasi for Kolkata patient BHU Hospital | कोलकाता के मरीज के लिए वाराणसी में बना ग्रीन कॉरिडोर: एयरपोर्ट से बीएचयू 20 मिनट में पहुंचे डॉक्टर्स, 3 बैक्टेरियाफेज वायल सैम्पल लेकर वापस रवाना – Varanasi News



कोलकाता के बेल्ले व्यू क्लिनिक में क्रिटिकल वार्ड में एडमिट पेशेंट के लिए वाराणसी पुलिस और यातायात पुलिस ने एयरपोर्ट से बीएचयू अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया। कोलकाता के डॉक्टर्स यहां मरीज की स्थिति चिंताजनक होने पर बीमारी का सेम्पल लेकर बीएचयू में र

.

पुलिस के पास आया था ग्रीन कॉरिडोर का अनुरोध डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कोलकाता के लाल लाजपत राय सरानी निवासी सुमन बनर्जी ने वाराणसी पुलिस से संपर्क किया था। इन्होंने बताया था कि ज्योत्स्ना चटर्जी (73) जो कि बेल्ले व्यू क्लिनिक कोलकाता के क्रिटिकल वार्ड में वेंटिलेटर पर है। जिनकी स्थिति अत्यन्त चिंताजनक है। तत्काल इलाज के लिए बीमारी का सेम्पल लेकर BHU अस्पताल में रिसिव कराना है।

साथ ही साथ बीएचयू मेडिकल कालेज से 03 बैक्टीरियोफेज वायल्स सैम्पल लेकर बेल्ले व्यू क्लीनिक कोलकाता 05 घंटे के अन्दर पहुंचना है। ऐसे में ग्रीन कॉरिडोर की डिमांड की गई थी। जिसे माना गया था।

एयरपोर्ट से बना मिला ग्रीन कॉरिडोर डीसीपी ने बताया इनके इस अनुरोध पर यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ, तरना, गिलट बाजार, सेन्ट्रलजेल, लहरतारा, मण्डुवाडीह सुन्दरपुर, नरिया, लंका होते हुये बीएचयू तक यातायात निरीक्षक सर्किल प्रभारी कैंट, मण्डुवाडीह, लंका व क्यूआरटी द्वारा ग्रीन कॉरीडोर बनाकर अत्यंत कम समय में उनको बाबतपुर एयरपोर्ट सेबीएचयू तथा बीईओएचयू से उसी रास्ते होते हुये बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचाया गया।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251476
Total Visitors
error: Content is protected !!