यू ट्यूबर राजीव कुमार। जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी के खिलाफ कराई एफआईआर दर्ज।
दो सप्ताह पहले जमानत पर छूटे गाजियाबाद निवासी यूट्यूबर राजीव कुमार उर्फ राजवीर सिसोदिया ने उनकी जगुआर कार में 16 दिसंबर को टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पूर्व में राजवीर सिसोदिया उस कार चालक को पीटकर वीडियो वायरल करने के आर
.
16 दिसंबर की रात की घटना राजवीर सिसोदिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 दिसंबर की रात करीब 11 बजे वह सेक्टर-71 स्थित जनता फ्लैट से जगुआर गाड़ी से आ रहे थे। तभी पीछे से एक सफेद रंग की गाड़ी के चालक सत्यवीर सिंह निवासी सूरजपुर डेल्टा-वन ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी थी। इसके चलते उनकी गाड़ी पीछे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। गाड़ी को सही कराने में उनका एक लाख 86 हजार 200 रुपए का खर्चा आया है। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने 16 दिसंबर की रात आरोपी चालक को पकड़ लिया था।
नशे में आरोपी ने की थी गाली गलौज आरोपी नशे में था। आरोपी ने उस समय गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। राजवीर का कहना है कि उस समय उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाय सत्यवीर सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि हादसे के बाद पिटाई करने के आरोप में राजवीर सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने जमानत पर छोड़ा था। अब हादसे की जांच की जाएगी। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सत्यवीर सिंह बैंक में कर्मचारी है।