Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
[post-views]

YouTuber filed a case in Noida YouTuber was released on bail, was hit by a car on December 16 | नोएडा में यूट्यूबर ने दर्ज कराया मुकदमा: जमानत पर छूट कर आया था यूट्यूबर, 16 दिसंबर को कार में मारी थी टक्कर – Noida (Gautambudh Nagar) News



यू ट्यूबर राजीव कुमार। जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी के खिलाफ कराई एफआईआर दर्ज।

दो सप्ताह पहले जमानत पर छूटे गाजियाबाद निवासी यूट्यूबर राजीव कुमार उर्फ राजवीर सिसोदिया ने उनकी जगुआर कार में 16 दिसंबर को टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पूर्व में राजवीर सिसोदिया उस कार चालक को पीटकर वीडियो वायरल करने के आर

.

16 दिसंबर की रात की घटना राजवीर सिसोदिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 दिसंबर की रात करीब 11 बजे वह सेक्टर-71 स्थित जनता फ्लैट से जगुआर गाड़ी से आ रहे थे। तभी पीछे से एक सफेद रंग की गाड़ी के चालक सत्यवीर सिंह निवासी सूरजपुर डेल्टा-वन ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी थी। इसके चलते उनकी गाड़ी पीछे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। गाड़ी को सही कराने में उनका एक लाख 86 हजार 200 रुपए का खर्चा आया है। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने 16 दिसंबर की रात आरोपी चालक को पकड़ लिया था।

नशे में आरोपी ने की थी गाली गलौज आरोपी नशे में था। आरोपी ने उस समय गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। राजवीर का कहना है कि उस समय उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाय सत्यवीर सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि हादसे के बाद पिटाई करने के आरोप में राजवीर सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने जमानत पर छोड़ा था। अब हादसे की जांच की जाएगी। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सत्यवीर सिंह बैंक में कर्मचारी है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

दुग्ध उत्पादों में बुलन्दशहर को नम्बर वन बनाने का लक्ष्य | डेयरी प्रोडक्ट्स में प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य: मांग मुख्यमंत्री से मिल्क प्रोडक्ट्स प्रोड्यूसर्स यूनियन के सदस्य, प्रोडक्ट्स को बढ़ाने की – बुलन्दशहर समाचार

काशी विश्वनाथ में नए साल के दूसरे दिन भक्तों की कतार, काशी आने वाले हजारों पर्यटक आज करेंगे बाबा के दर्शन, मंगला आरती पर अंदर जिग-जैग फूल | काशी विश्वनाथ में मराठा की लंबी लाइन: नए साल के पहले दिन 7.43 लाख भक्त मध्यरात्रि से लाइन में लगे – वाराणसी समाचार

श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, | श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: सागरना मदरसे के मैनेजर, पांच बीवीयां, एक बीवी टीचर; यूट्यूब से नकली नोट बनाना – श्रावस्ती समाचार

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

989780
Total Visitors
error: Content is protected !!